यूथ कांग्रेस ने गांधी पार्क में दिया धरना, सरकार और पुलिस प्रशासन को घेरा
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –राज्य में लगातार हो रही यौन शोषण की घटनाओं से गुस्साए आज यूथ कांग्रेस ने गांधी पार्क में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर प्रहार किया और चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाओं को रोक नहीं गया और दोषियों को फांसी की सजा नहीं दिलाई गई तो वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों एक मदरसे के मौलवी ने छोटी-छोटी बच्चियों का यौन शोषण किया ।वहीं एक नर्स की भी रेप के बाद हत्या कर दी गई वहीं हरिद्वार और देहरादून में भी ऐसे ही मामले सामने आए। जिसको लेकर कांग्रेसी मुखर हो गए ।विधायक तिलक राज बेहड ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है। हैवानियत का नंगा नाच किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहा। बेहड ने पुलिस प्रशासन को आड़े लेते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी जमीनों ,खनन, ओवरलोड और जुए से जुड़े मामलों पर भी रोक नहीं लग रहे उनसे न्याय की उम्मीद करना बेमानी है। बेहड ने कहा कि जिला बदहाल हो चुका है। पिछले दिनों पुलिस प्रशासन ने पढ़ने वाले छात्रों को भी तालिबान करार दे दिया यह बेहद शर्मनाक है ।उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज के छात्र तालिबानी है तो फिर पूरा सिस्टम और सरकार भी तालिबानी है ।उन्होंने कहा कि मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए ।उन्होंने कहा यदि आने वाले कल का भविष्य सुरक्षित रखना है तो इसके लिए अब लंबी लड़ाई लडनी पड़ेगी ।उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो वह कुछ दिनों में बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और सरकार की होगी।