विधायक व मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
शक्तिफार्म। हर वर्ष की तरह इस बार भी कला कुसुम के तत्वाधान में आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए आयोजन सुजन बिस्वास ने बताया की 27 जुलाई को सुरेंद्रनगर शक्ति फार्म की आर्ट गैलरी में बच्चों के लिए आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ शक्ति फार्म के विधायक व मंत्री सौरभ बहुगुणा और चेयरमैन सुमित मंडल, पूर्व चेयरमैन शंभु साना, पूर्व चेयरमैन अजय जयसवाल करेंगे।

फाइल फोटो
उन्होंने बताया कि वर्ग ए में कक्षा 1 से 3, वर्ग बी में कक्षा चार से पांच, वर्ग सी में कक्षा 6 से 8 और वर्ग डी में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले कई वर्षों से आयोजित की जा रही है। जिसका उद्देश्य बच्चों को कला के प्रति बढ़ावा देना है ताकि वह अपनी संस्कृति और भाषा से अवगत हो सके। उन्होंने बताया की बच्चों को सांत्वाना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा जगत से भी कई सम्मानित हस्तियां शामिल होंगे।

इनमें नवीन जोशी, पुष्पा जोशी, रवि मजूमदार, मीनाक्षी विश्वास, हरोसित सरकार, उत्तम शील, स्वरजीत गयाली, राजा हल्दार, तारक विश्वास, व अन्य सभी विद्यालयों के स्वामी प्राधानाध्यापक और शिक्षक शामिल होंगे।
