रुद्रपुर। रम्पुरा निवासी 16 वर्षीय सूरज कोली की कल्याणी नदी में डूबने से हुई मौत के बाद शासन-प्रशासन की ओर से संवेदनाएं जताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
घटना के बाद महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और जो भी सहायता संभव होगी, वह प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी। महापौर ने बताया कि दोपहर बाद मृतक के परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा जाएगा।
इधर, स्थानीय विधायक शिव अरोरा भी घटना से व्यथित हैं। उन्होंने बताया कि वे घटना के समय शहर से बाहर होने के कारण मृतक परिवार से नहीं मिल पाए थे। लेकिन अब वे प्रशासनिक अमले के साथ सूरज के घर जाकर परिजनों से भेंट करेंगे और शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता मौके पर ही सौंपेंगे।
गौरतलब है कि बुधवार को तेज बारिश के चलते उफान पर आई कल्याणी नदी में सूरज कोली पुत्र स्वर्गीय लेखराज कोली तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया था। रेस्क्यू टीम और एसडीआरएफ द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद गुरुवार तड़के उसका शव बरामद किया गया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। प्रशासन ने बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
