न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं डिस एबल स्पोटिंग सोसायटी की संस्तुति पर व्हील चेयर बास्केटबॉल पुरुष टीम का कप्तान कमल हसन को नियुक्त किया गया है। उनके कप्तान बनने पर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। सुभाष कालोनी निवासी कमल हसन पिछले दिनों कैंप का हिस्सा थे, उनकी खेल प्रतिभा को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया। हसन ने कहा कि कड़ी मेहनत कर उन्हें यह मुकाम मिला है और भविष्य में और कड़ी मेहनत कर उत्तराखंड टीम को आगे ले जाऊंगा। उन्होंने हरीश चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैंप रखकर दिव्यांग खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। हसन के कप्तान बनने पर दिव्यांग डिसेबल सपोर्टिंग के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, हरीश चौधरी ने बधाई दी।
Rudrapur : व्हीलचेयर बास्केटबॉल के कप्तान बने कमल हसन, पढ़े पूरी खबर…
