न्यूज प्रिन्ट, काशीपुर। चर्चित उद्यान घोटाले में सीबीआई द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्यान मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। साथ ही प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। आज एमपी चौक पर एकत्र कांग्रेसियों ने कहा कि सीबीआई द्वारा चर्चित उद्यान घोटाले में अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए उद्यान मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। यहां महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, इंदर सिंह एडवोकेट, जय सिंह गौतम, फिरोज हुसैन, अविनाश शर्मा, मोहम्मद सलीम आदि मौजूद रहे।
Kashipur : कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, किया प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर..
