काशीपुर। महुआखेड़ागंज स्थित सिंगल स्प्रिंग टैक्स प्राइवेट लि. में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की रुई व कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। वहीं कुंडेश्वरी चौराहे पर तनेजा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक शॉप में देर रात आग लगने से लाखों रुपए मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
रविवार की दोपहर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि महुआखेड़ागंज में सिंगल स्प्रिंग टैक्स प्राइवेट लि.में आग लगी है। सूचना पर लीडिंग फायरमैन खीमानंद के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। वहां आग फैक्ट्री के साइक्लोन मशीन रूम तथा रॉ मैटेरियल यार्ड में लगी होना पाई गईं। जिसे फायर यूनिट की मदद से फैक्ट्री कर्मियों ने वहां लगे हाइडेंट होजरील का प्रयोग कर पूर्ण रूप से बुझा लिया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकुमार, चालक दीपक राठौर, चालक सुमित पवार, फायरमैन सनी कुमार, सोमवीर पंवार, महिला फायरमैन शिखा मलिक, नमिता व कविता आदि थे। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
प्रभारी एफएसओ राजकुमार ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं ग्राम खरमासा निवासी सचिन तनेजा की ढकिया रोड पर बॉब की शाखा के पास मोबाइल शॉप है। सचिन इसमें होम थियेटर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी बेचते है। रविवार शाम वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रात करीब साढ़े नौ बजे शॉर्ट सर्किट के कारण उसकी दुकान में आग लग गई।
आग की लपटें उठते देख आस पास के लोगों ने दुकान स्वामी सचिन और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सचिन ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। कुछ देरी से पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने से 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग के लीडिंग फायर मैन खीमानंद ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
आग बुझाने वाली टीम में लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट, चालक दीपक राठौर, चालक सुमित पवार, फायरमैन सनी कुमार, सोमवीर पंवार, महिला फायरमैन शिखा मलिक, नमिता व कविता आदि थे।
Kashipur: फैक्ट्री व मोबाइल में लगी आग से लाखों का नुकसान, दमकम ने बमुश्किल पाया काबू, पढ़ें खबर…
