काशीपुर। मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने एक युवक संदिग्ध हालात में आग की लपटों में घिरा मिला। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
यहां युवक ने बताया कि उसे चार लोगों ने जलाया है। 96 प्रतिशत झुलसने पर डॉक्टर हिमांशु चौधरी ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया लेकिन युवक की मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने उसके पुत्र के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम दभौरा टांडा परमानंदपुर निवासी मोहित (20) का गांव की ही निवासी एक युवती से लगभग एक महीने पहले प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था।
इसी दौरान दोनों ने साथ जीने साथ मरने की कसमें खाते हुए शादी करने की ठान ली थी। परिजनों की मानें तो दो दिन पहले यानि बीते शनिवार को युवती मोहित के घर आ धमकी और कहने लगी वह अब घर नहीं जाएगी। नहीं तो उसके परिजन उसको मार देंगे। तब युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी।
बताया शनिवार की रात को पुलिस घर पहुंची थी और युवती के परिजनों को बुलाकर बातचीत की थी। तब युवती के परिजन नहीं मानें। इसके बाद पुलिस ने दोनों परिवार को रविवार को थाना बुलाया था।
मोहित के भाई रोहित ने बताया रविवार को उसकी मां सर्वेश देवी व अन्य लोग युवती को लेकर थाना गए थे। जहां परिजनों के बीच बात नहीं बनी। रोहित ने बताया तब सोमवार की दोपहर को परिजनों ने युवती को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया था। उसने बताया कि युवती के परिजनों ने उसे यहां काशीपुर स्थित कुमाऊं कॉलोनी में उसकी मौसी के घर छोड़ दिया था।
वहीं अचानक बीती रात्रि करीब साढ़े आठ बजे मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास लोगों ने मोहित को आग से घिरा देखा।
लोगों ने उसे आग बुझाने के बाद उसे एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल भेजा। परिजनों का आरोप है कि जिस युवती से मोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा है तीन दिन पहले उसके परिजनों ने मोहित को पीटा था। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई और आज यह हादसा हो गया। वहीं बताया जा रहा है मोहित को फोन करके युवती के परिजनों ने यहां बुलाया था। जिसके बाद उसके साथ मारपीट करके उसे जिंदा जलाकर मारने की प्रयास किया गया है। वहीं पुलिस भी इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।
अभी तक युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर नहीं सौंपी है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा का कहना है कि युवक का किसी से प्रेम प्रसंग है।
प्रथम दृष्टया उसने स्वयं को आग लगाई है। वहीं पुलिस भी इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। अभी तक युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर नहीं सौंपी है।