न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर में श्री सांवरिया दर्शन सेवा समिति की ओर से सुभाष कालोनी में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में पूरी रात श्याम बाबा का गुणगान हुआ। इस दौरान दिल्ली से आये भजन गायक विवेक शर्मा, एवं शाहजहांपुर से आई भजन गायिका सोनम सक्सेना ने अपने भजनों से श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । ज्योति प्रज्वलित करने के साथ संकीर्तन का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इसके बाद भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को बाबा श्याम की भक्ति में सराबोर कर दिया। श्याम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी हाजिरी लगाई। इस दौरान आयोजकों ने ठुकराल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक ठुकराल ने श्याम संकीर्तन के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी ।
इस अवसर पर मुकेश दीक्षित, सूरज ग्रोवर, श्याम प्रजापति, रोहित, रिंकू, काके, सतीश, संदीप, राजू, पवन, अनुज,संजू, बंटी कोली, अरविंद आदि मौजूद थे|


