नगला सीट से लंबे वक्त से कर रहे हैं तैयारी
न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। उत्तराखंड की सबसे कम वोटर वाली नगर पालिका नगला से भाजपा ने सचिन शुक्ला को मैदान में उतारा है। टिकट फाइनल होते ही शुक्ला आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सचिन ने उनकी जीत का भरोसा जताते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश संगठन का आभार जताया है। बता दें कि सरकार द्वारा नगला को नगर पालिका बनाये जाने के बाद वहां पहली बार चुनाव हो रहा है। 2811 मतदाताओं वाली इस सीट से भाजपा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे सचिन शुक्ला और सुरेश गौरी टिकट मांग रहे थे। लेकिन अंत में बाजी सचिन शुक्ला ने मार ली है। संगठन ने सचिन के नाम पर मोहर लगाते हुये उनको जीत का आशीर्वाद दिया। सचिन ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ने उनपर विश्वास जताया है। वे भी पार्टी की झोली में जीत डालकर जनता की सेवा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे लंबे वक्त से तैयारी कर रहे हैं। और लगातार लोगों के संपर्क में है। कहा कि वह नगला नगर पालिका के विकास के लिये वचनबद्ध है।