न्यूज़ प्रिंट,किच्छा। बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिये शहर से बीस श्रद्धालु किच्छा रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को रवाना हुये। इस दौरान शहरवासियों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाकर जत्थे को यात्रा के लिये शुभकामनाएं दीं। शिवभक्त महाकालेश्वर संघ के वरिष्ठ सदस्य कुंजबिहारी ने बताया कि संघ के बैनर तले किच्छा क्षेत्र के 20 भोले, बाबा अमरनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किच्छा रेलवे स्टेशन से बरेली जंक्शन जाएंगे, वहां से ट्रेन के माध्यम से जम्मू पहुंचेंगे। और फिर बस से पहलगाम पहुंचकर जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए पैदल रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि सभी भोले बाबा बर्फानी के दर्शन के दौरान देश और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। इस जत्थे में प्रमुख रूप से पत्रकार सुनील गुप्ता, नरेंद्र मौर्य, सचिन सक्सेना, राहुल सक्सेना,अजय मौर्य, शेखर कश्यप, कीर्ति कश्यप, गौतम कोली, सतवीर, हीरा लाल, मुकेश मंडल, विशाल, राजेश राठौर, निखिल श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, पंकज सहित तमाम शिवभक्त शामिल हैं।