न्यूज़ प्रिन्ट, किच्छा। ग्राम वीरू नगला स्थित विद्याश्री कॉलेज में 23 सितंबर को आयुर्वेदिक संगोष्ठी एवं वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे और निशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा।

आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में आयुर्वेदिक संगोष्ठी भी होगी, जिसमें लोगों को आयुर्वेद संबंधी जानकारी दी जाएगी। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, उधम सिंह नगर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आयुर्वेद की ओर जागरूक करना और रोगों की रोकथाम के लिए उन्हें प्राकृतिक उपचार पद्धति से जोड़ना है।
कार्यक्रम में विद्याश्री योग एवं नेचुरोपैथी मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर सहयोगी संस्था के रूप में शामिल होगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है।