न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय का किन्नर समाज अपने समाज के लोगों के साथ मिलकर आगामी 7 मार्च को महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर रम्पुरा स्थित कटोरी देवी मंदिर में जन कल्याण, सबकी सुख समृद्धि, आपसी सौहार्द व देश की तरक्की की कामना को लेकर विशाल भंडारे का आयोजन करेगा। यह जानकारी देते हुए किन्नर समाज की गद्दी नशीन गुरु पिंकी उर्फ सुनीता ने बताया कि किन्नर समाज द्वारा पिछले कई वर्षों से महा शिवरात्रि पर्व पर कटोरी देवी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विशाल भंडारा का आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को प्रातः 11 बजे से कटोरी देवी मंदिर में विधि विधान के साथ हवन यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें किन्नर समाज के लोग जन कल्याण, सबकी सुख समृद्धि, आपसी सौहार्द व देश की तरक्की की कामना को लेकर हवन कुंड में आहुतियां अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि हवन के पश्चात किन्नरों द्वारा कन्याओं का पूरे सम्मान के साथ पूजन कर उनका आर्शीवाद लिया जाएगा। किन्नर गुरु पिंकी ने बताया कि कन्या पूजन के बाद भंडारे का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में रूद्रपुर, हल्द्वानी, रामपुर, मुरादाबाद, किच्छा,काशीपुर, गदरपुर, बिलासपुर आदि शहरों के किन्नरों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन को लेकर सभी किन्नर मिलजुलकर तैयारियां कर रहे हैं। किन्नर गुरु पिंकी उर्फ सुनीता ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आगामी 7 मार्च को रम्पुरा स्थित कटोरी देवी मंदिर में सपरिवार पहुंचकर भंडारा प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।


