रुद्रपुर। आर ए एन पब्लिक स्कूल भूरारानी में भारत विकास परिषद की शहीद ऊधम सिंह शाखा रुद्रपुर द्वारा “भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिताज् का आयोजन 1& नवम्बर 2025 को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् के साथ हुई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा, प्रांतीय संयोजक नेत्रदान संजय राधू, प्रांतीय संयोजक पर्यावरण विष्णु सक्सेना और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सात टीमों ने भाग लिया, जिसमें टेंडर सोल्स स्कूल प्रथम, आर ए एन पब्लिक स्कूल द्वितीय और नेशनल पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में पाँच टीमों ने भाग लिया, जिसमें आर ए एन पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल दूसरे और डी ए वी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि नरेंद्र अरोरा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ ब’चों में राष्ट्रभावना और ज्ञान बढ़ाती हैं। कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारी विनय बंसल, निखिल कालरा, डॉ. सुरेश छाबड़ा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। आर ए एन सोसाइटी के निदेशक मोहित राय और प्रधानाचार्या भावना भनोट का विशेष सहयोग रहा। विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
फोटो-आर ए एन।


