न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। श्री सनातन धर्म कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला निदेशालय के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली और मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर सतविंदर कौर ने छात्राओं को शपथ दिलाई की, आओ मिलकर वोट बढ़ाए एक अच्छी सरकार बनाएं, उन्होंने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है और जो युवा वोटर हैं वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। शिल्पा सिंगल और श्वेता के निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें ज्योति और दीपा प्रथम ,शबनम और नंदिता द्वितीय स्थान पर रही। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता चंपा जग्गा के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसमें भावना और नेहा बिष्ट प्रथम तथा इला और नेहा दूसरे स्थान पर रही ।सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ज्योति, नीमा, रजनी, नीतू ,प्रेरणा, सोनिया, गुंजन, नेहा, विद्या ,भावना जोशी आदि मौजूद थे।