न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर- भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा दिव्यांग सेवा हेतु स्थापित विवेकानन्द सेवा केंद्र का उद्घाटन, दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस पी सिंघल, सीमा सिंघल, डॉ अरुण कुमार अग्रवाल, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव नरेंद्र अरोरा, जिला समन्वयक मनोज अरोरा, भारत पैथ लैब के चेयरमैन हरनाम चौधरी तथा शाखा की महिला संयोजिका ज्योति सुखीजा द्वारा स्वामी विवेकानन्द तथा भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। शाखा अध्यक्ष हरीश ग्रोवर ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि अपने स्थापना वर्ष 2015 के बाद शाखा द्वारा वर्ष 2016, 2019 एवं 2022 में दिव्यांग सहायता शिविर आयोजन के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं केलिपर्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। दिव्यांगजनो की सहायतार्थ एक नियमित प्रकल्प की आवश्यकता होने पर विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर के सदस्यों द्वारा विवेकानन्द सेवा केंद्र की स्थापना का विचार किया गया तथा होटल रुद्रा मार्ग पर इसकी स्थापना की गई और आज एक दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर के आयोजन के साथ इस सेवा केंद्र की शुरुआत की जा रही है। शाखा सचिव अक्षय गहलौत ने शिविर की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस शिविर हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया गया जिसके माध्यम से लगभग 30 दिव्यांगजनों के पंजीकरण किए गए जिनमें से 28 दिव्यांगजन के नाप लिए गए और 19 मई को इन्हें बनाकर प्रदान किए जाएंगे। क्षेत्रीय संयुक्त सचिव नरेंद्र अरोरा ने अपने उद्बोधन में विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित सदस्यों को साधुवाद दिया और विवेकानन्द सेवा केंद्र हेतु स्थान उपब्ध करवाने वाले एस पी सिंघल जी के परिवार का धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि एस पी सिंघल ने विवेकानन्द शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। विवेकानन्द सेवा केंद्र हेतु निशुल्क स्थान की व्यवस्था करने वाले श्री एस पी सिंघल जी, सीमा सिंघल जी तथा डॉ अरुण कुमार अग्रवाल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय दायित्वधारी संजय राधू, वीरेन्द्र सुखीजा, शाखा उपाध्यक्ष अभि अग्रवाल, विकास गोयल, शीशपाल सिंह, मनीष अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल, अक्षय माहेश्वरी, शुभम अग्रवाल, अरुण चुघ, कीर्ति निधि शर्मा, अंजू ग्रोवर, स्नेह राधू आदि उपस्थित रहे।