दमकल की कई गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, विधायक शिव और व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा ने बंधाया ढांढस
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –बीती रात बगवाड़ा के एक सीड प्लांट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करोड़ों का सामान जल कर राख हो गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर आज विधायक शिव अरोड़ा और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का ढांढस बंधाया।
जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती गांव बगवाड़ा में बलविंदर सिंह विर्क का सीड प्लांट है जो बाबा दीप सीड प्लांट और बाबा दीप तराई सेट प्लांट के नाम से है। बताया जाता है कि यहां सीड और कैटल फीड का काम होता है। बीती रात सभी कार्य करने वाले मजदूर कार्य समाप्त कर अपने-अपने आवास पर चले गए थे, प्लांट में कुछ मजदूर मौजूद थे। अचानक रात्रि को दो या 2:30 बजे सीड प्लांट से धुआं उठाना शुरू हुआ और हल्के हल्के आग फैलने शुरू हो गई, जैसे इसकी जानकारी वहां मौजूद मजदूरों को लगी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सीड प्लांट के स्वामी बलविंदर सिंह को दी जो तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद तत्काल दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी और उसने विकराल रूप धारण कर लिया था। दमकल विभाग ने मध्य रात्रि से लेकर प्रातः होने तक कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया ,लेकिन तब तक गोदाम में रखा लगभग 5000 कुंतल गेहूं का बीज और कैटल फीड व बारदाना जल कर राख हो चुका था। आग इतनी विकराल थी कि उसके कारण बड़े-बड़े टीन शेड और लोहे के एंगल भी पिघल चुके थे । सीड प्लांट के स्वामी बलविंदर सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड में लगभग तीन से चार करोड रुपए का नुकसान हो गया है।
मामले की जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोरा और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत बगवाड़ा के तमाम लोग वहां पहुंच गए ।विधायक शिव ने घटना का जायजा लेने के बाद पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा ने कहा कि जिस प्रकार से इस अग्निकांड की घटना के बाद फायरफाइटर ने अपने दायित्व का निर्वहन किया है, वह काबिले तारीफ है, क्योंकि दमकल विभाग में वर्तमान में कई युवा महिलाओं को शामिल किया गया है और बीती रात की घटना में भी उन युवा महिलाओं ने अपने कर्तव्यों का पालन किया और आग पर काबू पाया ऐसे में जल्द ही व्यापार मंडल उन्हें सम्मानित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक शिव अरोड़ा ने आश्वासन दिया है कि गर्मी के मौसम में अग्निकांड की घटनाएं ना बढ़े इसलिए शहर के सभी हाइड्रेंट की समीक्षा की जाएगी ताकि आपकी घटनाओं पर काबू पाए जा सके। बगवाड़ा के युवा विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बाबा दीप सीड प्लांट के लगभग 8 से 9 गोदाम है जो गांव के मकान से थोड़ा दूर हैं ,इसलिए इस आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई और किसी भी प्रकार की अन्य लोगों को क्षति नहीं हुई। उन्होंने कहा की 8 से 9 गोदाम में सिर्फ दो ही गोदाम इस अग्निकांड की चपेट में आए हैं। ऐसे में पूरा गांव एकजुट है और पीड़ित परिवार के साथ है ।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।