न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। लुकास टीवीएस मजदूर संघ का धरना प्रदर्शन 71वें दिन भी जारी है। धरने पर बैठे श्रमिकों का आरोप है कंपनी प्रबंधन उनके धरने को समाप्त करने के लिये षडय़ंत्र कर रही है। उन्होंने मांगों के पूरा होने तक धरना जारी रखने तथा आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है। दरअसल, पंतनगर सिडकुल स्थित लुकास टीवीएस के श्रमिकों ने कंपनी पर स्थायी कर्मचारियों को कंपनी से बाहर किये जाने के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनका आरोप है कि कंपनी प्रबंधन मनमानी पर उतारू है और उनका उत्पीढऩ किया जा रहा है। यही नहीं कंपनी ने बिना कारण बताये कुछ श्रमिकों को बाहर कर दिया है। ऐसे में वह पिछले 71 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी उनके धरने को समाप्त करने के लिये षडय़ंत्र कर मजदूरों को तोडऩे की कोशिश कर रही है। उन्होंने धरने को जारी रखने की चेतावनी देते हुये जमकर नारेबाजी की है। वहां पर जगदीश नाथ, प्रकाश सिंह मेहरा, मान सिंह, विश्वजीत तिवारी, रंजीत सिंह, हरीश, सोहनलाल, चंद्र मोहन, दिनेश, राम नरेश, मनोहर सिंह मनराल आदि मौजूद रहे।