34.2 C
Rudrapur
Friday, August 1, 2025

मोदी जी के नेत्रत्व में 10 साल में हुए बड़े-बड़े विकास : दलीप सिंह मक्काड़

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता  सरदार दलीप सिंह मक्कड़ ने कहा कि केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी के नेत्रत्व में 10 साल में बहुत बड़ा विकास हुआ है जैसे हवाई अड्डे बहुत ज्यादा नये भी बन गये और पुराने भी विक्सित किये गये और अन्तर्राष्ट्रीय हवाई सेवाओं को बेहतर बनाया गया, नई ट्रेनों का संचालन किया गया, नई रेलवे लाइन बिछाई गई और रेलवे स्टेशनों को मॉडल्स किया गया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर नई सड़के बनाई गई तेजी से बहुत से परदेशो में नये एमस खोले गये परिवहन निगम मे नये बसो का संचालन किया गया और पूरे देश में निर्माण बड़ी तेजी से हुआ जितना भी सरकारी कार्यालय चाहे महा विद्यालय हो चाहे जितने प्रकार के केंद्रीय कॉलेज हो सबका विकास तेजी से किया गया खदिये सुरक्षा को बेहतर किया गया, तमाम गरीब लोगों को खदिये  राशन मुफ्त दिया गया, कोरोना काल के बाद भी किसानों के लिए भी तमाम योजनाएं बनाई गईं, प्रधानमंत्री समान निधि एवं एमएसपी को बेहतर कृषि यंत्र पर सब्सिडी बढ़ाई गई और महिला किसानों के लिए भी बागवानी की गई तथा किसानों के समूह को कई योजनाओं का लाभ दिया गया और मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ाया गया और व्यापारियों की सुरक्षा और उनके उत्थान के लिए उद्योगों में ज्यादा सब्सिडी दी गई और सिटकुलो में सस्ती जमीन उपलब्ध हुई और सभी प्रकार की शिक्षा चाहे आईआईटी चाहे बीटेक चाहे एलएलबी चाहे मेडिकल चाहे व्हटनरी हो चाहे वैज्ञानिक शिक्षा हो, चाहे होटल मैनेजमेंट हो, चाहे किसी भी सेक्टर की शिक्षा हो, सभी को बेहतर बनाया गया है, इसमें अलपसांखक और पिछड़ा वर्ग और अनसुचित  जाति के बच्चो  को सभी को फीस में रियायत दी गई है और सभी वर्गों का उत्थान करने का मोदी सरकार ने प्रयास किया है अब पूरी उम्मीद है केन्द्र मैं तीसरी  बार मोदी सरकार बनेगी मक्कड़ ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेत्रतिव मै भाजपा के पांचो मै प्रत्यशी भारी मतो से जीतेंगे जनता के आशीर्वाद से |

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर