9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

इस आसान विधि से बनायें भरवां शिमला मिर्च, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आयेगा इसका स्वाद…

अवश्य पढ़ें

क्या आप भी शिमला मिर्च का नाम सुनते ही मुंह बनाने लग जाते हैं? अगर हां, तो इस रेसिपी को ट्राई करने के बाद आपको शिमला मिर्च अच्छी लगने लगेगी। आपको बता दें कि इस रेसिपी को फॉलो कर आप आसानी से भरवां शिमला मिर्च बना सकते हैं। इस डिश का स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को काफी ज्यादा पसंद आएगा। सबसे अच्छी बात ये है कि ये डिश आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है।
भरवां शिमला मिर्च बनाने की विधि- भरवां शिमला मिर्च बनाने के लिए आपको सबसे पहले 4 मीडियम साइज्ड शिमला मिर्च को अच्छी तरह से धोने के बाद काटकर इनके बीजों को निकाल देना है।
इसके बाद 2 मीडियम साइज्ड आलू को बॉइल कर मैश कर लीजिए। एक बड़ा प्याज, 2 मीडियम साइज्ड टमाटर, 2 हरी मिर्च को बारीक काट लीजिए और एक इंच अदरक-4 लहसुन की कली को कद्दूकस कर लीजिए।
एक पैन में तेल गर्म कर प्याज को अच्छी तरह से भून लीजिए और फिर इसी पैन में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालकर सभी चीजों को पकाएं।
इस गाढ़े मिक्सचर में मैश्ड आलू, आधा कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 4 लौंग, हाफ छोटी स्पून गरम मसाला, एक छोटी स्पून धनिया पाउडर, एक-चौथाई छोटी स्पून हल्दी पाउडर, थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिला लीजिए।
अब आपको इस स्टफिंग को शिमला मिर्च के अंदर भर देना है। इसके बाद एक बर्तन में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म कीजिए।
आखिर में आपको स्टफ्ड शिमाल मिर्च को इस बर्तन में रखना है। अब इस बर्तन को ढककर शिमला मिर्च को थोड़ी देर तक पकाना है।
आपकी भरवां शिमला मिर्च सर्व करने के लिए तैयार है। गर्मागर्म इस डिश को सर्व कर आप इसके टेस्ट को एंजॉय कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर