न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – सैनिक कल्याण कार्यालय रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में जनपद के पूर्व सैनिक लीग की बैठक हुईं जिसमें आगामी 22 अगस्त को जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण उधम सिंह नगर के साथ होने वाली त्रेमासिक बैठक में रखे जाने वाले एजेंडे पर चर्चा की गई।बैठक में शहीद सैनिकों के सम्मानार्थ शहीद स्मारक , स्मृति द्वार और सैनिक मिलन केंद्रों की ज़रूरत समझी गई। राज्य सरकार से अनुरोध किया जाय कि सैनिक बहुल प्रदेश होने के नाते प्रदेश में कहीं भी ई सी एच एस अस्पताल स्थापित किया जाय।
विजय दिवस जैसे सैनिकों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पूर्व सैनिक संगठन के मार्फत शहीद परिजन, युद्ध बीरों और पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया जाय। ई सी एच एस पॉली क्लीनिक में दवाईयों की उपलब्धता के लिए संबंधित विभाग से बात की जाय ।पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित की जाय।सैनिकों के आश्रितों की भर्ती पूर्व तैयारी और कंप्यूटर शिक्षा संबंधित सही जानकारी की बात हुई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक जिलाअध्यक्ष सु० मेजर देवी दत्त उपाध्याय, कैप्टन बी एस नेगी, सचिव गिरधर सिंह, सू० मेजर त्रिलोक सिंह नेगी, कैप्टन आत्मा सिंह, कैप्टन आर डी भट्ट, कैप्टन जगमोहन सिंह नेगी, डी पी जोशी आदि जिले के केई पूर्व सैनिक उपस्थित थे।