न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –फुलसुंगी निवासी समाजसेवी अमरनाथ चुघ का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम धार्मिक ,राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया।उनका अंतिम संस्कार आज प्रातः फुलसुंगी स्थित मोक्ष धाम में कर दिया गया। स्वर्गीय अमरनाथ चुघ युवा व्यापारी सुनील चुघ और राजन चुघ के पिताजी थे, और व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा और सचिन छाबड़ा के मामा थे ।परिजनों ने बताया कि गत दिवस अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और उनका निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। शोक जताने वालों में भारत भूषण चुघ, सुशील गाबा, गौरव बेहड संजय ठुकराल ,वरुण मुंजाल, सचिन कुमार, वंशीधर कुमार ,रमेश कालड़ा, चिराग कालड़ा, हरविंदर सिंह चुघ, सोम मुंजाल, रोशन अरोड़ा, अशोक कालड़ा, गुलशन कुमार, राकेश कालड़ा ,श्रवण कुमार, गुलशन अरोड़ा, सुरेश नरूला, धर्मपाल कालरा ,अशोक मुंजाल ,दीपक अरोड़ा ,श्रवण कालरा ,रोहित गुंबर ,राहुल छाबड़ा, गुलशन पंडित ,हरीश गुंबर, तरुण दत्ता, आशीष छावड़ा ,प्रभात स्वर्णकार, मनीष चुघ,अभिनव छाबड़ा मनोज छाबड़ा सचिन छाबड़ा समेत तमाम लोग शामिल थे।