स्वर्ग फार्म वाली देवी जी के स्थान सावन की अष्टमी की धूम
रुद्रपुर। माता चिंतपूर्णी मंदिर, डेरा अनंत श्री विभूषित वैष्णवी शक्ति पीठाधीश्वरी माता हंसेश्वरी भारती जी महाराज स्वर्ग फार्म वाली देवी जी का सोढ़ी कॉलोनी, रुद्रपुर में सावन की अष्टमी का महापर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
ज्ञात हो कि माता चिंतपूर्णी जी का यह उत्सव हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी पूज्यनीय स्वर्ग फार्म वाली देवी जी वैष्णवी शक्ति पीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज जी की सत प्रेरणा से हुआ। प्रात: 10:00 बजे हवन का आयोजन किया गया तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आदरणीय महंत मनीष सलूजा हरिधाम मंदिर शारदा कॉलोनी वाले व भक्तो द्वारा किया गया। सुंदरकांड के पाठ से पूरा मंदिर राममय हो गया ।सुंदरकांड के पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसके पश्चात रात्रि में मां भगवती के जागरण का आयोजन हुआ जिसका पूजन शम्मी अरोड़ा के परिवार में उनके पुत्र व पुत्रवधू द्वारा कराया गया। पूरी रात मंदिर प्रांगण में भक्तो का तांता लगा रहा व सुंदर भजनों की श्रृंखला से सभी मंत्रमुग्ध हो गए। सर्वप्रथम भगवती आह्वान, गणेश वंदना, गुरु वंदना के साथ भजनों की खूब धूम लगी। जिसमें दिल करदा मेरा दिल करदा, चिंतपूर्णी का मेला आ गया, उच्चे सिंहासन सतगुरु सजदा है, कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे, भक्तों ने तुम्हें बुलाया है, तेरी जय हो मां आदि भजनों की पेशकश हुई। मां चिंतपूर्णी के इस उत्सव में दिल्ली , हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों से लोगो ने मां जी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रात: काल की वेला में तारा रानी के सुंदर इतिहास के उपरांत आरती के साथ मां जी के सावन के मेले को विश्राम दिया गया। इस उत्सव में उत्तरप्रदेश राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, ब्लॉक प्रमुख बिलासपुर कुलवंत सिंह औलख, सोढ़ी कॉलोनी के प्रधान रणधीर सिंह विर्क जी, तारा चंद, पंचमुख मंदिर के महंत व भक्तजन, माता रूपा देवी खेड़ा मंदिर से कमल कके व अन्य भक्तजन, अमृतसागर भजनगढ़ डेरे से विक्रम लाल जी, शिव नाटक क्लब के सदस्य, हरिधाम मंदिर से भक्तजन , कविता सोढी, मंदिर महंत श्याम खुराना व भजन प्रकाश अरोड़ा, कंचन, सतनाम सिंह, राजेश आनंद, राजीव ग्रोवर, अरविंद मिश्रा, जगदीश अरोड़ा, अनिल शर्मा, जीतू, नरेश, परविंदर सोढ़ी, जीतू, लक्ष्य शर्मा, कपिल, सन्नी, कविता सोढ़ी, निशा, सुनीता, आशा अरोड़ा, सीमा शर्मा, कंचन, जया, सीमा राजदेव, आदि लोग उपस्थित थे।
