22.1 C
Rudrapur
Wednesday, October 22, 2025

Rudrapur: उत्तराखण्ड निवेश उत्सव की तैयारियों को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक

अवश्य पढ़ें

₹1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर उत्सव, उद्योगों को मिलेगा मंच

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड निवेश उत्सव आगामी 19 जुलाई को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के कृषि, ग्राम्य विकास व जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को जिला सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री जोशी ने निर्देश दिए कि आयोजन को भव्य व सुव्यवस्थित बनाने में कोई कमी न रहे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि:

  • पंडाल, साउंड सिस्टम व विद्युत व्यवस्था उच्च गुणवत्ता की हो।
  • वीवीआईपी, वीआईपी और प्रेस प्रतिनिधियों के लिए पृथक व्यवस्थाएं हों।
  • स्थल पर चिकित्सा, पेयजल, मोबाइल शौचालय और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  • वैकल्पिक बिजली के लिए जनरेटर सेट भी लगाए जाएं।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में ₹1 लाख करोड़ के एमओयू की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जिसे इस उत्सव के माध्यम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों, हाउस ऑफ हिमालया सहित प्रमुख औद्योगिक संस्थानों की भव्य स्टॉलें लगेंगी।

मंत्री ने अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में पीपीटी के माध्यम से मंत्री को तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में प्रमुख लोग उपस्थित

बैठक में विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा पदाधिकारी, मंडलायुक्त दीपक रावत, उद्योग सचिव विनय शंकर पांडे, डीएम नितिन भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सिडकुल एमडी सौरभ गहरवार सहित प्रशासन और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर