14.1 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

नाबालिग भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हरिद्वार से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात पर घर से नाराज होकर आए नाबालिग भाई बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

घटना मंगलवार रात की है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से टकराकर एक लड़का और लड़की की मौत हो गई है। शव पटरी के पास पड़े हुआ हैं। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहंची और शवों की शिनाख्त की। मृतकों की पहचान समीर (16), बहन अलीसवा (14) पुत्री साजिद निवासी ज्वालापुर के रूप में हुई।

घर से नाराज होकर निकले थे भाई-बहन

पूछताछ में पता चला कि मंगलवार रात दोनों भाई बहन मामूली बात पर घर से नाराज होकर निकल गए थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी मिली। मृतक भाई-बहन के के पिता ट्रक चालक हैं। दोनों भाई बहन के आत्महत्या करने के बॉस से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर