न्यूज प्रिंट नैनीताल । जिले के धारी विकास खंड के क्षेत्र पोखराड में कसियालेख धारी मोटर मार्ग के किमी ७ में ग्राम सभा कॉल के अन्तर्गत भालूगाड़ अमृत सरोवर नाले पर वेंटेड कजवे का निर्माण २४.८८ लाख की लागत से विधायक राम सिंह कैड़ा ने शिलान्यास किया जिससे क्षेत्रवासियों समेत बाहरी पर्यटको को लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों के मुताबिक पहले लोगो का इस मार्ग से बरसात में आना जाना दूभर हो जाता था लेकिन अब सभी लोग बरसात में जा सकते हैं साथ ही विधालय के छात्र छात्रों को कोई परेशानी नहीं होंगी। विधायक कैड़ा ने कहा कि इस मार्ग से कई बाईक सवार को परेशानी होती थी क्षेत्र के लोगो ने कहा कि विधायक राम सिंह कैड़ा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हैं। हर क्षेत्र में विकास किया है।इस दौरान मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता संजय नयाल, विवेक डंगवाल, लोनिवि की जेई निधि राणा समेत लक्ष्मी बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट तथा हरीश नयाल आदि लोग मौजूद थे।


