29.2 C
Rudrapur
Wednesday, July 9, 2025

विधायक शिव अरोरा ने पंजीकृत श्रम कार्ड धारको को वितरित की टूलकिट….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

विधायक बोले धामी सरकार रख रही है हर वर्ग का ख्याल

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। आज आस्था पब्लिक स्कूल ट्रांजिट कैंप मे उत्तराखंड भवन निर्माण व कर्मकार बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत श्रम कार्ड धारको को उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार के निर्देश पर टूलकिट वितरण किया गया, वही कार्यक्रम मे मुख्यातिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा रहे, वही विधायक शिव अरोरा द्वारा राज मिस्त्री व मजदूरों को जो भवन निर्माण व अन्य निर्माण कार्य करते है उनको टूल किट वितरित की गयी। जहाँ आज 200 लोगो को टूल किट बाटी गयी।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश की धामी सरकार सभी वर्गो को ध्यान मे रखते हुए राज्य हित मे लगातार कार्य कर रही है, प्रदेश सरकार के सौजन्य से आज श्रम विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों को किट वितरण किया गया जिसमे 2000 से अधिक लोगो को यह किट बाटी जानी है ओर आज जिसके पहले चरण की शुरुआत करते हुए 200 लोगो को किट बाटी गयी है,जिसमे उनकी सुरक्षा व जरूरत संबधित सभी प्रकार के उपकरण शामिल है किट मे सेफ्टी शू, इमरतो पर चढ़ने हेतु सेफ्टी बेल्ट, व राज मिस्त्री व मजदूर के उपयोग मे आने वाले जरूरी उपकरण इत्यादि समान वाली टूलकिट दी गयी। विधायक शिव अरोरा बोले इससे पूर्व भी श्रम कार्ड धारको को स्नेटरी पेड व कंबल छाता वितरित किया गया था, निश्चित रूप से धामी सरकार मजदूरों व कमजोर वर्ग को सशक्त बनने के लिये धरातल पर कार्य कर रही है। इस दौरान लेबर स्पेक्टर बलराम सिंह, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, मनोज मदान, शंकर विश्वास, राजेंद्र राठौर, मदन दिवाकर, विजय डे व अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर