12 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

घर में मां सो रही थी, चार साल के मासूम की टैंक में गिरने से मौत….पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट नैनीताल। घर में मां सो रही थी और चार साल के मासूम के की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

खेलते-खेलते टैंक में गिरने से मासूम की मौत

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मासूम की टैंक में गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से यूपी के बदायूं जिला स्थित दातागंज के बिहारीपुर निवासी नरवीर गौलापार के देवलाडांठ खेड़ा में पत्नी और तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहता है।

उसके सास-ससुर खेत में बटाई का काम करते हैं जबकि नरवीर खेत के काम के साथ ही मजदूरी करता है। शनिवार को उसके सास-ससुर गांव गए थे। उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वो सो रही थी। इसी दौरान उसका चार साल का मासूम बेटा खेलते-खेलते घर के पीछे चला गया और वहां टैंक में जा गिरा।

बच्चे की मौसी के ढूंढने पर चला पता

बच्चा खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिर गया लेकिन इस बारे में किसी को पता नहीं चल पाया। काफी देर होने के बाद जब बच्चे के बारे में कोई पता नहीं चल पाया तो उसकी मौसी ने उसे ढूंढना शुरू किया। तो उसे बच्चे का शव पानी में दिखा। शोर-शराबा सुनकर परिजन इकट्ठा हुए और बच्चे को टैंक से निकालकर बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर