रुद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस की सीआईडी शाखा में तैनात रुद्रपुर निवासी खिलाड़ी मुकेश पाल ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे उत्तराखंड और देश को गर्व हुआ है।
स्वदेश लौटने पर रुद्रपुर स्थित डीडी चौक में मुकेश पाल का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज, पुष्पवर्षा और जयघोष से माहौल उत्सवमय हो गया। खेल प्रेमियों और पाल समाज के सैकड़ों लोगों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह का आयोजन भाजपा नेता सुरेश कोहली के शैलजा फार्म स्थित कार्यालय में भी किया गया, जहां परंपरागत तरीके से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई लोग उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
इस दौरान जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष नागेंद्र शर्मा, भाजपा नेता सुरेश कोहली, महिला मोर्चा नेत्री रश्मि रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, पार्षद रवि पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
अपने संबोधन में मुकेश पाल ने कहा कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने लगातार मेहनत और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले उन्होंने कनाडा में कांस्य पदक भी जीता था। उन्होंने युवाओं से खेलों में आगे बढ़ने और मेहनत को ही सफलता की कुंजी मानने की अपील की।
इस सम्मान समारोह के साथ रुद्रपुर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहाँ की प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का गौरव बढ़ा रही हैं।
