न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर। गांव चलो अभियान के तहत निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने बूथ क्रमांक 206 के मोहनपुर बूथ पर रात्रि प्रवास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बतायी। साथ ही लाभार्थियों के घर पर भी गये।
राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर चलाये जा रहे गांव चलो अभियान के तहत निवर्तमान मेयर रामपला सिंह को मोहनपुर बूथ पर रात्रि प्रवास की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी। जिसके तहत रामपाल सिंह ने यहां पहुंचकर रात्रि प्रवास किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से भी मुलाकात की। लाभार्थियों ने केन्द्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामपाल सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए कार्य कर रही है। योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। केन्द्र सरकार ने हाल ही में अयोध्या में भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर करोड़ों हिंदुओं का सपना पूरा किया है। वहीं उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी विधेयक विधानसभा में पारित करके इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष्ज्ञ लगाव उत्तराखण्ड से रहा है जिसका लाभ इस छोटे प्रदेश को मिल रहा है।
रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में गाँव और गरीब की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया है। जिसके फलस्वरूप गाँव में रहने वाले दलित, पिछड़े और सरकारी लाभ से वंचित लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। चाहे वह उज्ज्वला योजना का रसोई गैस हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना, पात्रों को बिना भेदभाव लाभ दिया गया है। गाँव हो या शहर निर्बाध बिजली की सुविधा और कड़ी क़ानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता में शामिल है जिससे आम लोगों का जीवन आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि गाँव चलो अभियान के तहत पार्टी का उद्देश्य जन सामान्य से संवाद स्थापित कर उनसे सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। रामपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुटने का आहवान भी किया।