11.4 C
Rudrapur
Tuesday, January 27, 2026

तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर गोरी के कार्यालय पर हुआ मिष्ठान वितरण….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार गठित होने पर आज निवर्तमान पार्षद तथा भाजपा नेता सुरेश गौरी द्वारा शिमला बहादुर स्थित अपने कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता को मिष्ठान का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से यह साबित हो गया है कि देश की जनता का भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि अब देश और तेज गति से विकास की ओर अग्रसर होगा वहीं विश्व में भारत पहले से भी और मजबूत होकर सामने आएगा। श्री गौरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में उत्तराखंड को प्रतिनिधित्व देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि के हर व्यक्ति का सम्मान बढ़ाया है।

आगामी निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी, मुन्ना भारद्वाज, बीसी जोशी, देवी दत्त जोशी, अविनाश कुमार, शंकर, नूरजहां, साहब, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, मीना देवी, एलडी जोशी, जय कुमार, अंकुश, सिद्धार्थ, आदित्य, लाल मोहन शाह, राम पाल, आदि कुमार, गजेंद्र गंगवार, अमित जोशी, क्रिस कुमार, शिवशंकर, सौरभ्, सिद्धार्थ, आदर्श, अंकुश, कमल पांडेय, अनिकेत कुमार, पियूष व कमलेश पांडेय आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर