न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने ईद के अवसर पर खेड़ा स्थित ईदगाह पर पहुंची , जहां उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है, और हम सभी जात-पात, ऊंच नीच, छुआ छूत, और अमीरी गरीबी,और भेद भाव, से ऊपर उठकर अपने सभी तीज त्यौहार आपस में मिल जुल कर मनाते हैं,जिससे हमारी सांप्रदायिक सद्भावना को मजबूती मिलती है l उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करती है कि हम सभी मिलजुल कर राष्ट्र के निर्माण में मजबूती के साथ आगे आए, और हमारा देश जिसे हम कौमी एकता का गुलदस्ता भी कहते हैं, मजबूती के साथ आगे बढ़ता रहे l इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गावा,महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, मोहन खेड़ा, सतीश कुमार, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l