न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आसान है, उतना ही रिस्की होता है। आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों के साथ ठगी के मामले देखने को मिलते हैं। ताजा मामला रुद्रपुर का है। जहां एक युवक ने जिओ मार्ट से मोबाइल फोन मंगवाया लेकिन डिलीवरी के वक्त बॉक्स से पत्थर निकला। युवक ने जिओ मार्ट के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत भी की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप निवासी अनूप भटनागर ने 14 अप्रैल को जिओ मार्ट के ऑनलाइन पोर्टल से रिअल मी कंपनी का 23 हजार रुपये का एक मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। आरोप है कि कंपनी की ओर से 18 अप्रैल को उनके घर पर एक डिलीवरी बॉय एक पैकेट लेकर आया। पैकेट रिसीव करने के बाद जब उन्होंने उसे खोला तो उनके होश उड़ गये। अनूप ने बताया कि उसमें से मोबाइल की जगह पर एक पत्थर निकला। जिसकी शिकायत पर जिओ मोर्ट के ऑनलाइन पोर्टल पर भी की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


