17.4 C
Rudrapur
Friday, March 21, 2025

पूर्व विधायक का अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना करना हमारी सफलता: बेहड़

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने हल्ला कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी का आभार जताया है। उन्होंने प्रेस में दिये बयान में कहा कि पुलिस के खिलाफ हमारा हल्ला बोल प्रदर्शन एकदम सफल रहा है। इसकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूर्व विधायक को अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना करना पड़ गया। बेहड़ ने कहा कि हमने पुलिस की बर्बरता के खिलाफ किच्छा कोतवाल का स्थानांतरण करने की मांग की है जोकि एसएसपी के द्वारा किया जा सकता है। लेकिन तानाशाह पुलिस प्रशासन हमारी मांग को पूरा नहीं कर रहा है। कहा कि हमारे हल्ला बोल कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक आदेश चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी सहित तमाम नेता कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हमारा हौसला बढ़ाया है। हमने एकजुटता दिखायी है, जिसके फलस्वरूप पुलिस प्रशासन अपनी गलत नीतियों को बदलने को मजबूर होगा, ऐसा हमें विश्वास है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम इस आंदोलन को उग्र करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर