14.1 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने पंकज बांगा…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -शहर के प्रमुख युवा उद्योगपति तथा विभिन्न संस्थाओं में अनेक दायित्व संभालने वाले  पंकज बांगा को भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत कर दिया गया है। उनके  मनोनित होने पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी । भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व संभालने के बाद पंकज बांगा ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसका ईमानदारी और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में निर्वहन करेंगे ।उन्होंने कहा कि भाजपा एक विशाल परिवार की तरह हैं जहां सभी लोगों को सम्मान दिया जाता है ,ऐसे में वह एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में भाजपा की रीति नीति जन जन तक पहुंचाएंगे ।पंकज बांगा ने बताया कि पूर्व में वह भारत विकास परिषद के नगर सचिव व पंजाबी महासभा के युवा प्रदेश सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में उत्तराखंड राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और उधम सिंह नगर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट से भाजपा प्रचंड जीत हासिल करेगी और देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी तथा नरेंद्र मोदी  देश के फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व सौंप जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक शिव अरोरा, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कमल जिंदल समेत तमाम  भाजपा  आलाकमान व  कार्यकर्ताओं का का जताया आभार

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर