न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर: आज भगवानपुर के दर्जनों महिला और पुरुषों ने विधायक शिव अरोरा से मुलाकात कर पुनर्वास की मांग की। विधायक ने आश्वास्त किया कि जल्द ही इस मामले में कोई सकारात्मक नतीजा निकाला जाएगा।
भगवानपुर कोलाडिया के दर्जनों लोग विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रशासन की टीम ने लगभग 46 मकानों को ध्वस्त कर दिया था । ऐसे में वह सड़कों पर आ गए हैं और उनके रहने का अब कोई भी ठिकाना नहीं है। उनके जीवन भर की पूंजी समाप्त हो चुकी है और वह अपने बच्चों के साथ बेघर हो चुके हैं ।ऐसे में शासन प्रशासन उनकी सुनवाई करें और पुनर्वास की व्यवस्था करें। विधायक शिव अरोरा ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और पुनर्वास की व्यवस्था अवश्य की जाएगी। विधायक ने कहा कि भगवानपुर में न्यायालय का आदेश पर कार्रवाई की गई थी। जिस कारण सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि भगवानपुर कोलाडिया के लोगों का दर्द उनका अपना दर्द है ,सरकार कभी नहीं चाहती कि लोगों के सिरों से उनकी छत छीनी जाए। उन्होंने कहा कि वह हर संभव उनकी मदद करेंगे और शासन प्रशासन से भी इस मामले में गंभीरता से वार्ता करेंगे ताकि इसका कोई कौशल निकाला जा सके।