न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। शांति विहार कालोनी में नया ट्रांसपफार्मर एवं सिंह कालोनी पफेस 2 में नये विद्युत पोल लगाए जाने को लेकर वार्ड के लोगों ने पार्षद सुशील चौहान के नेतृत्व में अध्शिासी अभियंता से मुलाकात की।और जल्द से जल्द समस्याआंे के समाधन की मांग की।
वार्ड 33 सिंह कालोनी की शांति विहार कालोनी में अत्यध्कि ओवरलोड के कारण विद्युत तार टूटने एवं लो वोल्टेजकी समस्या बनी रहती है जिससे से स्थानीय लोगों को कापफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज कालोनी के तमाम लोग पार्षद सुशील चौहान के नेतृत्व में नवोदय बिजली घर पहुंचे जहां उन्होने अध्ीशासी अभियंता उमाकांत त्रिपाठी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
पार्षद सुशील चौहान ने बताया कि शांति विहार कालोनी में लो-वोल्टेज व ओवर लोड की अत्यध्कि समस्या है। जिसके लिए 250 केवी का नया ट्रांसपफार्मर लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है श्री चौहान ने बताया कि पूर्व में भी उनके द्वारा ट्रांसपफार्मर के लिए अध्शिासी अभियंता कार्की से मांग की गई थी। तथा सिंह कालोनी पफेस 2 में पिछले कई वर्षो से विद्युत पोलों की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक विभाग द्वारा विद्युत पोल नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण आए दिन लंबी केबिल होने के कारण वाहनों द्वारा केबिल टूट जाती है।
उन्होने समस्या का जल्द समाधन कराने की मांग की। अध्ीशासी अभियंता ने जल्द से जल्द समस्या का समाधन करने का आश्वासन दिया। इस दौरान हरेन्द्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, योगेश चौध्री, रवि कुमार, जनार्दन पाण्डेय, सुभाष वर्मा, मोहित, रोहित, आशा, योगेश कुमार, छोटेलाल शर्मा, आशु, संजय आर्य, अभिषेक, अमन पाठक, विजय चौध्री, मनीष पाठक, आदि दर्जनों कालोनीवासी मौजूद थे।