31.1 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

विपिन शर्मा के आवास पर जुटे विश्वकर्मा समाज के लोग, सामाजिक उत्थान पर हुई चर्चा, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने रविवार को समाजसेवक विपिन उर्फ बिट्टू शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। आपसी भाईचारे और एकजुटता का परिचय देते हुए समाज के लोगों ने सामाजिक कार्यों को गति देने और आने वाले समय में समाज को नई दिशा देने पर विस्तृत चर्चा की।

समाज के लोगों ने कहा कि विपिन शर्मा लगातार समाजहित में काम कर रहे हैं और समाज को संगठित करने में उनकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज की मजबूती के लिए जरूरी हैं। बैठक के दौरान शिक्षा, युवा वर्ग की भागीदारी, सामाजिक उत्थान और आने वाले आयोजनों की रूपरेखा पर भी बातचीत की गई। समाज के बुजुर्गों ने युवाओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा, एडवोकेट दुर्गेश मोहन शर्मा, उमेश विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रभुनाथ शर्मा, रवींद्रनाथ विश्वकर्मा, शिवप्रसाद शर्मा, मुकेश शर्मा, बद्री प्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा, चंद्र देव शर्मा, एडवोकेट राजीव शर्मा, रामनाथ शर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर