28.6 C
Rudrapur
Friday, July 4, 2025

वाराणसी में थोड़ी देर में पीएम मोदी भरेंगे नामांकन…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट वाराणसी – पीएम मोदी आज 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। वाराणसी बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। पीएम मोदी ने यहां से दो बार 2014 और 2019 में लोकसभा सीट जीती थी। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हैं। आज पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है।

पुष्य नक्षत्र में करेंगे पीएम मोदी नामांकन

ज्योतिषाचार्य पं.ऋषि द्रिवेदी की मानें तो शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य नक्षत्र का संयोग और साथ ही रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी काम करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसी संयोग में अपना नामांकन करेंगे।

ये नेता रहेंगे पीएम मोदी के नामांकन में मौजूद

लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी और कई अन्य एनडीए के नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

हमारे लिए गर्व की बात- एकनाथ शिंदे

वाराणसी से पीएम मोदी का नामांकन दाखिल करने पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी के नामांकन दाखिल में शामिल हो रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है।

नंगे पांव पहुंचा समर्थक

पीएम मोदी का एक ऐसा भी समर्थक है जो नंगे पैर काशी पहुंचा है। बेगुसराय बिहार से श्रवण नंगे पाव ही पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा।

दशाश्वमेध घाट पर की पूजा अर्चना

बता दें कि सुबह पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा आर्चना की। वहीं कुछ देर में पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुचेंगे।

पीएम का एक्ट पर पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, काशी के मेरे परिवारजनों ने रोड शो में जो स्नेह और आशीर्वाद बरसाया, वह मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण बन गया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर