न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के आदेशों के बाद आज किच्छा व खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल ने सत्यापन अभियान चलाया। उन्होंने सत्यापन ना कराने पर 32 लोगों का चालान किया और उन्हें चेतावनी दी कि कोई भी मकान मालिक या दुकानदार बिना सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को ना रखें।बाहरी राज्यों/जनपदों से थाना क्षेत्र में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों/मजदूरों/फड़ फेरी, ज्वैलरी शाँप में कारीगरों व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों के सत्यापन चैक करते हुए सत्यापन की कार्यवाही की गई। सत्यापन के साथ-साथ मकान मालिकों को किरायेदार सत्यापन के प्रति किया जागरुक किया गया।आज कोतवाली किच्छा व कोतवाली खटीमा , थाना आईटीआई में पुलिस बल के साथ क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को किरायेदार/घरेलू नौकर रखने से पूर्व उसका अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार/नौकर रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन किरायेदार नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी।