न्यूज़ प्रिंट,नैनीताल। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट जारी कर दिया है। इसके बाद से मुकेश बोरा फरार है। Nainital Lalkuan BJP leader Rape उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने फरार चल रहे मुकेश बोरा पर शिकंजा और कस दिया है। पुलिस अब बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई है। आरोपी मुकेश बोरा के ऊंचापुल के हिम्मतपुर मल्ला स्थित आवास और धारी विकासखंड के च्यूरीगाड़ स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने कुर्की के नोटिस चस्पा किए। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस टीमों ने मुनादी करवाते हुए बोरा के दोनों आवासों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यदि 30 दिन के भीतर बोरा की गिरफ्तारी हो जाती है तो संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
बता दे, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला ने इसी माह एक सितंबर को लालकुआं पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया कि परमानेंट नौकरी देने का झांसा देकर मुकेश बोरा पिछले 3 सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। आरोप है कि मुकेश बोरा ने महिला को काठगोदाम स्थित एक होटल में बुलाया, जहां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पुलिस में मुकेश बोरा के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया। महिला के 164 के बयान दर्ज कराए गए। बयान में महिला ने अपने साथ हुई घटना के अलावा यह भी बताया कि मुकेश बोरा की उसकी 12 साल की बेटी पर बुरी नजर थी। जिसके बाद नाबालिग के भी 164 के बयान दर्ज किए गए। नाबालिग ने मां के लगाए आरोपों को दोहराया तो मुकेश पर पॉक्सो भी लगा दी गई।