किच्छा में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण का जोरदार स्वागत
न्यूज़ प्रिंट किच्छा। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण किसी एक व्यक्ति के पैसे से नहीं हुआ है। बल्कि इसका निर्माण करोड़ों हिन्दूओं के पसीने से अर्जित सवा रुपये से हुआ है। इसमें करोड़ों लोगों का संघर्ष छिपा है। डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा बुधवार को किच्छा में जयवर्धन सिंह के आवास पर पहुंचे थे। वहां विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका स्वागत किया। डॉ. प्रवीण ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में ८ करोड़ हिन्दूओं के सवा रुपये लगे हैं। इसमें सैकड़ों वर्षो से चल आ रहे करोड़ों हिन्दूओं का संघर्ष छिपा है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिये उन्होंने पूरे देश में जनजागरण का काम किया था, जिसके बाद पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ है। पिछले ४० वर्षों में उन्होंने पचास लाख से ज्यादा लोगों को गांव-गांव जाकर टे्रनिंग देने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब मंदिर बन गया है तो अब हिन्दूओं के घरों में खुशियां पहुंचाने का समय है, इसके लिये फिर से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून के लागू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का धन्यवाद किया। कहा कि पूरे देश में यह कानून लागू होना चाहिये ताकि देश में कहीं भी दूसरा पाकिस्तान स्थापित न हो सके। वहां पर मदन मोहन शर्मा, विवेक राय, राजीव सक्सेना, स्वतंत्र राय, मयंक चौहान, दिलीप सिंह जीना आदि मौजूद रहे।