न्यूज़ प्रिंट किच्छा। पुलभट्ठा पुलिस ने एक शातिर चोर को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलभट्ठा पुलिस के द्वारा संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलभट्ठा क्षेत्र में बहेड़ी बार्डर के पास संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने बोरिंग गली वार्ड 14, किच्छा निवासी जिशान पुत्र इकबाल को 8 इंजेक्शन व एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की आदत को पूरा करने के लिये ही चोरी आदि करता है और लोगों को डराने के लिये अपने पास चाकू रखता है।