24.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

बूढ़ा केदार में बारिश ने मचाई तबाही, पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,उत्तराखंड- में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही बारिश ने कहर बरपाया है। कई जगह से लैंड स्लाइडिंग की खबरे में सामने आ रही है। वहीं बूढ़ाकेदार में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बुधवार से हो रही मूसलधार बारिश के कारण पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही सड़क निर्माण में लगी मशीनें भी मलबे में डाब गई है।

बूढ़ा केदार में भारी बारिश ने मचाई तबाही

बूढ़ा केदार में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने इलाके में तबाही मचा दी है। भारी बारिश के कारण पीएमजीसीई की पुनर्निर्माण रोड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस आपदा ने प्लोकलेन मशीन को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे निर्माण कार्य में और देरी की संभावना बढ़ गई है।

पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित

स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों के लिए जुट गया है, लेकिन बारिश अभी भी जारी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। क्षेत्र में स्थिति का आकलन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारील किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जिलों में भी कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर