11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

Rudrapur: शैल परिषद में कल मनाया जाएगा रक्षा बंधन…पढ़े पूरी खबर  

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। शैल परिषद में कल मनाया जाएगा रक्षा बंधन व जनेऊ पुनेऊ। आज दिनांक 18/08/2024 को शैल परिषद प्रांगण में रक्षा बंधन (ऋषितर्पण जनेऊ पूनियु ) जनेऊ धारण कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई । बैठक में समिति के संरक्षक लिलांबर जोशी जी के दिशा निर्देसों के अनुसार और बेदाचार्यों और ज्योतिषाचार्यों से सहमति लेते हुए दिनांक 19/08/2024 को ऋषितर्पन व जनेउपुण्यु का कार्यक्रम शैल भवन गंगापुर रोड प्रातः 08:30 बजे  कलश स्थापना गणेश पूजन के साथ प्रारंभ किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य लिलांबर जोशी , दिनेश पंत , त्रिलोचन पैनेरू और शतीश लोहानी जी ने सदस्यों को अवगत कराया कि श्रावण माह में भद्र का भाव पटल लोक में रहेगा और भूलोक में उसका कोई असर नहीं होगा।

add:

इस लिए परिषद द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले ऋषितर्पण जनेउपुण्यु कार्यक्रण समिति द्वारा प्रातः 08:30 बजे से किए जाने पर सहमति ब्यक्त की गई। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी भक्त अपने अपने घर से शंख घंट और पूजा सामग्री आसान इत्यादि सभी ज़रूरी सामग्री लेकर पूजा स्थल शैल भवन में समय पर एकत्रित होंगे। बैठक की अधक्षता शैल के अधक्ष श्री गोपाल सिंह पटवाल जी ने की और संचालन महामंत्री दिवाकर पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सी बी घिल्डियल जी , श्री राजेंद्र बोरा जी , श्री दिनेश बम जी , श्री सतीश लोहनी जी , श्री राजेंद्र बलौदी , श्री त्रिभुवन जोशी जी , श्री के के मिश्रा जी , श्री तारा दत्त जोशी जी , श्री मुकुल उप्रेती जी और जामन सिंह नेगी जी आदि मौजूद थे।  

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर