रुद्रपुर। कॉलेज के फार्मेसी विभाग में तीन दिवसीय HPLC (High Performance Liquid Chromatography) एवं V Spectroscopy पर आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फार्मास्यूटिकल्स और केमिकल एनालिसिस के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रतिभागियों को एचपीएलसी एवं यूवी स्पेक्ट्रोस्कोपी के सिद्धांत, संचालन प्रक्रिया, डेटा एनालिसिस तथा प्रयोगशाला में इनके व्यावहारिक उपयोग की जानकारी दी गई। विशेषज्ञ प्रशिक्षक (परवेज अख््तर, मैक्समेड लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड)ने लाइव डेमो के माध्यम से उपकरणों के संचालन और रखरखाव के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया।

कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे तकनीकी कार्यक्रम छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाते हैं और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करते हैं। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यशाला के समापन पर चेयरमैन अतुल बंसल द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और भविष्य में भी इस तरह के उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया गया।