दमकल विभाग की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों ने कड़ी में मशकत के बाद आग पर पाया काबू
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। एक और जहां गर्मी अपना कहर बरसा रही है वहीं क्षेत्र में आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं ।दो दिन पूर्व बगवाड़ा के एक सीड प्लांट में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया था। बीती रात एक रबड के गोदाम में अचानक आग लग गई आज इतनी विकराल थी कि जब तक उसे पर काबू पाया था तब तक वहां रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की दो दर्जन से अधिक गाड़ियों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।जानकारी के मुताबिक किच्छा रोड स्थित भदईपुरा में एएलपी
एयरोफ्लेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का गोदाम है जहां गोदाम में भारी मात्रा में रबर इंसुलेशन शीट रखी जाती है जो पूरे देश भर में सप्लाई की जाती है ।गोदाम के एमडी बीपी सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 2:45 के आसपास गोदाम के सुरक्षाकर्मी ने उन्हें सूचना दी की गोदाम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही सिंह आनन फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना तत्काल दमकल विभाग के अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलने पर रुद्रपुर दमकल विभाग और सिडकुल की कई कंपनियों से दमकल की लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़ियां वहां पहुंची और लगभग 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया ।बीपी सिंह ने बताया कि अगनिकांड में लगभग तीन से चार करोड रुपए का नुकसान हो गया है, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई ।आग इतनी भीषण थी की गोदाम की दीवारें और छत भी चटक गई ।उन्होंने बताया कि अग्निकांड की जानकारी गोदाम के स्वामी को दी जा चुकी है। प्रथम दृष्टया आग यह घटना अज्ञात कारणों से लगी है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।