न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन 25 फरवरी दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे संत निरंकारी मंडल ब्रांच रुद्रपुर NH 74 रुद्रपुर से 6 किलोमीटर दूरी पर निकट एमेनिटी स्कूल डिमरी नदी के तट पर व आसपास के स्थलों को साफ सफाई हेतु चिन्हित किया गया है संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समाज कल्याण प्रभारी जोगिंदर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से अधिक स्थानों के 900 शहरो के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों मे एक साथ आयोजित की जाएगी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों समुद्री तट नदियों झीलों तालाबों झरनों जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ऐसे कार्य के लिए समाज के लोग अपनी सहभागिता व अपना कर्तव्य निभाते हैं साथ ही मिशन की प्रशंसा करते हैं।