27.7 C
Rudrapur
Saturday, July 26, 2025

चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए महापौर को सौंपा ज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारी वीर चन्द्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर श्री ब्राह्मण महासभा जन कल्याण सेवा समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल ने नगर निगम के महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर शहर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चन्द्रशेखर आजाद भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं, जिनका नाम सदैव सम्मान और प्रेरणा के साथ लिया जाता है। समिति के अध्यक्ष मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद जी ने देश की आजादी के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था और उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

वशिष्ठ ने कहा कि शहर में कई महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, किंतु आज तक महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा कहीं नहीं लगाई गई है। उन्होंने मांग की कि नगर निगम किसी पार्क में आजाद जी की प्रतिमा स्थापित कर भावी पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करे।

image description

महापौर विकास शर्मा ने प्रतिनिधि मण्डल की मांग का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा शीघ्र ही शहर में स्थापित की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में गजानन्द शर्मा, श्याम, सुंदर पाण्डे, पदम शर्मा, संजीव शर्मा, नवीन नैनवाल, लोकेन्द्र त्रिवेदी, प्रदीप शर्मा सहित समिति के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर