न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उत्कृष्टता केंद्र, देहरादून द्वारा स्कूली शिक्षा हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।


यह कार्यशाला पीआरपीएस (भावी संसाधन व्यक्तियों) के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें रुद्रपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख शिक्षकों एवं शिक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और मुख्य अतिथियों के अभिनंदन के साथ हुआ।

कार्यशाला के मुख्य संसाधन व्यक्ति रहे। जिसमे प्रगति चौधरी, प्रधानाचार्य, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश, श्रीनिवास राव, प्रधानाचार्य, माउंट लिटेरा स्कूल, बहादराबाद, हरिद्वार दोनों विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा इसे विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करने की रणनीतियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह रूपरेखा छात्रों के समग्र विकास के लिए एक सशक्त माध्यम बन सकती है।

कार्यशाला में यह भी बताया गया कि ‘अग्रिणि भारत’ मिशन को ध्यान में रखते हुए इस पाठ्यचर्या रूपरेखा का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है, ताकि विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशलों का समुचित विकास हो सके। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी, व्यावहारिक और प्रेरणादायक बताया।

इस अवसर पर आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या भावना भानोट ने सभी विशेष संसाधन व्यक्तियों तथा विभिन्न विद्यालयों से आए क्कक्रक्कह्य का आभार प्रकट किया और उन्हें इस ज्ञानवर्धक कार्यशाला को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया। आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल शिक्षकों को सशक्त बनाती हैं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में नवाचार और सुधार लाने में भी सहायक सिद्ध होती हैं।