21.7 C
Rudrapur
Thursday, March 13, 2025

रिश्ते ने किया रिश्ते का खून… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

सितारगंज में बड़े भाई ने छोटे भाई का धारदार हथियार से गला रेत मौके पर ही मौतों 

न्यूज़ प्रिंट,सितारगंज। रविवार को पाल इंजीनियरिंग किच्छा रोड पर र्कशॉप के मलिक देवेंद्र पालसिंह उम्र 55 वर्ष वार्ड नंबर 7 निवासी प्रत्येक दिन की तरह आज भी अपनी दुकान पर वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे लोगों ने बताया कि अचानक उसका बड़ा भाई जो की पंजाब में रहता है उसने दुकान में घुसकर उसका गला रेत दिया जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया जब वह चीखे और चिल्लाए  तो आसपास केलोग भी पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़े हैं लोगों ने एंबुलेंस को भी फोन किया पर एंबुलेंस नहीं आएगी उससे पहले 112 नंबर पुलिस पहुंचने पर उसको टुकटुक से ले जकर निजी अस्पतालमें भर्ती कराया जहां डक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया मौके पर पहुंचे सीओ बीएस चौहान ने मौके पर पहुंचकर जांच की परिवार में पत्नी कमलजीत कौर एक पुत्र तथा एक पुत्री है जो की बेंगलोर मेंजॉब करते हैं घर पर पति-पत्नी ही रहते हैं। हत्या काक्या कारण है इसका भी पता नहीं चल पाया है पुलिस जांचमें जटी है खबर लिखी जाने तक अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी को पब्लिक में दौड़ कर पकड़ लिया था और पुलिसको फोन किया तत्काल पुलिस पहुंची उसने आरोपीको हिरासत मेंले लिया। घटना के वक्त लोगों ने अपने सटर गिरा दिए और जमघट लग गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर